अमृतसर देहाती पुलिस की बड़ी पहल:CEIR हेल्प डेस्क से 300 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर 60 लाख के फोन मालिकों को सौंपे

अमृतसर देहाती पुलिस ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) हेल्प डेस्क के माध्यम से 300 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे हैं। इन सभी मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इस अवसर पर अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन सौंपे गए। इस कार्यक्रम में न केवल पंजाब के विभिन्न जिलों से, बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल फोन लेने अमृतसर पहुंचे। कई लोगों के लिए यह पल भावुक था, क्योंकि मोबाइल फोन आज केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि उससे जुड़ी यादें, जरूरी दस्तावेज और बैंकिंग व व्यक्तिगत जानकारियों का अहम माध्यम बन चुका है। एसएसपी सोहेल मीर ने बताई एक माह पुरानी पहल कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी देहाती सोहेल मीर ने बताया कि करीब एक महीने पहले अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा CEIR हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य उन लोगों की मदद करना था, जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे या चोरी हो गए थे। यह हेल्प डेस्क साइबर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसएसपी सोहेल मीर ने बताया कि तकनीकी रूप से गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करना आसान काम नहीं होता, क्योंकि कई बार फोन अन्य जिलों या राज्यों तक पहुंच जाते हैं। इसके बावजूद पुलिस टीम ने बेहतर तकनीकी समन्वय और निरंतर प्रयासों से यह सफलता हासिल की। उन्होंने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड कॉन्स्टेबल जतिंदर सिंह सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना की। अंत में एसएसपी देहाती ने आम लोगों से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत नजदीकी सांझ केंद्र या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते फोन को ट्रेस कर वापस दिलाया जा सके।