नए साल पर दरबार साहिब में आस्था का सैलाब:सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल, गुरजीत औजला समेत नेता, कलाकार नतमस्तक हुए लाखों श्रद्धालु
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
नए वर्ष 2026 के पावन अवसर पर सिखों के सर्वोच्च तीर्थ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु घर में माथा टेकने पहुंचे। बीती रात से ही दरबार साहिब के चारों ओर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। कड़ाके की ठंड और घनी धुंध के बावजूद संगत के उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिली। जैसे ही रात 12 बजे नए वर्ष 2026 का आगमन हुआ, पूरे परिसर में “वाहेगुरु” के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने गुरु घर में नतमस्तक होकर सरबत के भले, अमन-शांति, सुख-समृद्धि और चढ़दी कला की अरदास की। पावन सरोवर स्नान कर श्रद्धालुओं ने लिया गुरु घर का आशीर्वाद श्रद्धालुओं ने पावन सरोवर में स्नान कर श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। संगत का कहना है कि नए साल की शुरुआत गुरु साहिब की हजूरी में करना उन्हें आत्मिक शांति देता है और जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर आम संगत के साथ-साथ कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी गुरु घर में हाजिरी भरने पहुंचीं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर वाहेगुरु से देश और प्रदेश में अमन-शांति की कामना की। अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी संगत के साथ अरदास में शामिल हुए। इस के साथ ही पंजाबी फिल्म जगत से जुड़े कलाकार और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गुरु घर में हाजिरी भरने पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और एसजीपीसी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, लंगर हालों में चौबीसों घंटे लंगर सेवा जारी रही, वहीं सफाई, जल सेवा और मेडिकल सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। कुल मिलाकर, नए वर्ष 2026 के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धा, सेवा और भाईचारे की अनुपम मिसाल देखने को मिली।



