अमृतसर में दिनदहाड़े हमला:VIDEO, फिरौती न देने पर बाइक सवार को टक्कर मारकर सोना ले फरार
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
अमृतसर में दिनदहाड़े हुए हमले का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक काली गाड़ी में सवार होकर आते हैं और आते ही सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार पर हमला कर देते हैं। टक्कर लगते ही बाइक सवार बुरी तरह सड़क पर गिर जाता है और हमलावर हथियार लेकर पीड़ित के पीछे दौड़ते हुए नजर आते है । जानकारी के मुताबिक यह घटना अमृतसर के न्यू फ्लावर स्कूल के पास की बताई जा रही है। वीडियो में हमले की पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों की बेखौफ हरकतें साफ नजर आ रही हैं। पीड़ित मुख्तियार सिंह अंतर्यामी कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। फिरौती के चलते हमला पीड़ित के रिश्तेदार साहिब सिंह ने बताया कि इस हमले के पीछे फिरौती की मांग का मामला है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनके जीजा से फिरौती मांगी गई थी। जब फिरौती की रकम नहीं दी गई, तो आरोपियों ने सरेआम हमला कर दिया। साहिब सिंह के अनुसार, हमलावर न केवल उनके जीजा पर हमला कर फरार हुए, बल्कि उनके पास से सोने का सामान लूटकर ले गए। घटना के बाद पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।



