सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में फर्जी निहंग युवक पकड़ा:साथियों-संग चोरी; असली निहंगों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और संगत को सतर्क किया

सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में आज एक बेहद गंभीर और निंदनीय घटना सामने आई, जिसने संगत की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया। नए साल के पहले दिन दरबार साहिब पहुंचे एक युवक ने खुद को निहंग सिंह बताकर पवित्र बाणा पहन रखा था, लेकिन उसकी हरकतों ने सच्चाई उजागर कर दी। जानकारी के अनुसार युवक ने निहंग सिंहों वाला बाणा और दुमाला तो पहन रखा था, लेकिन उसके पास न तो श्री साहिब (किरपान) थी और न ही निहंग मर्यादा के अनुसार आवश्यक धार्मिक पहचान। युवक खुद को बाबाओं के दल से जुड़ा बताकर संगत को गुमराह कर रहा था। दरबार साहिब में एक युवती का फोन छीना गया इसी दौरान दरबार साहिब में बाहर से आई एक युवती का मोबाइल फोन छीने जाने की शिकायत सामने आई। आरोप है कि यह युवक और उसके दो तीन साथी संगत के बीच चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, मौके पर मौजूद असली निहंग सिंहों ने युवक को पकड़ लिया। सख्त कार्रवाई और पिटाई जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह अपनी पहचान, मर्यादा और यहां तक कि गुरसिख परंपराओं से जुड़ी सामान्य जानकारी भी नहीं दे पाया। इसके बाद निहंग सिंहों ने युवक को उसकी गलती का एहसास कराने के लिए सख्त कार्रवाई की और उसकी जमकर पिटाई की। निहंग सिंहों का कहना है कि इस तरह के लोग पवित्र बाणे को बदनाम कर रहे हैं और दरबार साहिब जैसी पावन जगह पर चोरी जैसी घिनौनी हरकतें कर संगत की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि बाणा पहनना सम्मान की बात है, लेकिन इसके पीछे मर्यादा, चरित्र और सेवा भाव होना जरूरी है। घटना की जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंचा दी गई है। वहीं, संगत से अपील की गई है कि वे ऐसे फर्जी लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।