अमृतसर पहुंचे पंजाबी-गायक रविंदर ग्रेवाल:परिवार संग श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, सरबत के भले के लिए अरदास
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
अमृतसर पहुंचे मशहूर पंजाबी गायक रविंदर ग्रेवाल ने आज अपने परिवार के साथ सच्चखंड श्री दरबार साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने श्रद्धा और विनम्रता के साथ मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने गुरु घर में इलाही बाणी का कीर्तन सुना और सरबत के भले की अरदास की। दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद रविंदर ग्रेवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे खुद को बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उन्हें गुरु रामदास जी के पावन दरबार में हाजिरी लगाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब आकर मन को गहरी शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने वाहेगुरु से प्रार्थना की कि वे पूरी मानवता पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में चढ़दी कला बनी रहे। पंजाबी फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है इस अवसर पर रविंदर ग्रेवाल ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनकी नई पंजाबी फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे जल्द ही एक विशेष धार्मिक एल्बम भी रिलीज करने जा रहे हैं। ग्रेवाल ने कहा कि वे हमेशा ऐसा काम करने की कोशिश करते हैं, जो पंजाबी संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ा हो। उनका मानना है कि कलाकारों की जिम्मेदारी होती है कि वे समाज को सकारात्मक संदेश दें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें। इस दौरान उनके साथ मौजूद परिवार के सदस्यों ने भी गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीं। वहीं श्री दरबार साहिब परिसर में मौजूद प्रशंसकों ने रविंदर ग्रेवाल से मुलाकात की और उनकी सादगी, धार्मिक आस्था और गायकी की जमकर सराहना की।



