श्री नगर में ड्यूटी के दौरान-शहीद हुए भारतीय-सेना के जवान:परगट-सिंह को आज उनके पैतृक गांव-रमदास में नम-आंखों से सैन्य सम्मान के साथ अंतिम-विदाई
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
श्रीनगर के अनंतनाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान परगट सिंह को आज उनके पैतृक गांव रमदास में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद परगट सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन नजर आया। शहीद जवान के अंतिम संस्कार के लिए गांव रमदास के श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और शहीद को सलामी दी गई। शहीद परगट सिंह की शहादत को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक नेता मौजूद रहे। विधायक कुलदीप धालीवाल ने बढ़ाया हौसला पंजाब सरकार की ओर से दुख साझा करने के लिए आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता एवं क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल मौके पर पहुंचे। उनके साथ एस.डी.एम. रविंदर सिंह अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार का हौसला बंधाया। इस मौके पर विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि परगट सिंह देश का होनहार और बहादुर सपूत था, जिसने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। विधायक ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका नाम देश और प्रदेश के इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा। वहीं, गांववासियों ने भी शहीद परगट सिंह की वीरता को याद करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन उसका जाना पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। शहीद परगट सिंह अमर रहें के नारों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई।



