अमृतसर में ज्वेलरी शॉप पर 5 राउंड फायरिंग:चलती बाइक से चलाई गोलियां; ज्वेलर की पत्नी घबराकर गिरी, गोली से बाल-बाल बची
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग कर दी। बदमाश बाइक पर शॉप के बाहर आए। पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल निकालकर 4 से 5 फायर किए। इसके बाद वह बाइक में बैठकर भाग निकले। इस दौरान बाजार में पूरी भीड़ थी, लेकिन बदमाशों को किसी का कोई खौफ नहीं था। वहीं अचानक हुई फायरिंग से दुकानदार की पत्नी घबराकर नीचे गिर पड़ी। जिससे उसे गोली लगने से बाल-बाल बच गई। सोमवार दोपहर बाद करीब 5 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे दो दिन पहले भी यहां एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी, जिसके आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। ज्वेलर की पत्नी बोली- कोई चीज लगी, घबराकर नीचे गिर पड़ी फायरिंग को लेकर ज्वेलर सोनू की पत्नी स्मृति ने बताया कि वह दुकान के आगे की तरफ बैठी थी। उस समय दुकान पर एक ग्राहक भी मौजूद था। काउंटर पर सोने का सामान रखा हुआ था। वे अपने काम में व्यस्त थीं कि अचानक कोई चीज उन्हें आकर लगी, जिससे वह घबरा गईं और नीचे गिर पड़ीं। इसी दौरान गोलियां चलीं। नीचे गिरने की वजह से वह बाल-बाल बच गई। ज्वेलर ने कहा- मुझे लगा, पत्नी को गोली लग गई जंडियाला गुरू स्थित सोनू ज्वेलर्स के मालिक सोनू ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी अचानक उनकी पत्नी नीचे गिर गईं। इसी दौरान उन्हें फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी। पहले उन्हें लगा कि पत्नी को गोली लग गई है, लेकिन बाद में पता चला कि वह डर के कारण गिर पड़ी थीं और बाल-बाल बच गईं। 5 साल पहले खोली दुकान, न धमकी, न फिरौती मांगी गई ज्वेलर सोनू ने बताया कि उन्होंने 5 साल पहले यह शॉप खोली थी। उनकी कोई बड़ी दुकान भी नहीं है। वहीं उन्हें कभी किसी तरह की फिरौती की कॉल या धमकी भी नहीं मिली। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनकी शॉप पर फायरिंग क्यों की गई है। फायरिंग के बाद भी उन्हें कहीं से कोई कॉल या मैसेज वगैरह नहीं आया। 2 दिन पहले शराब ठेके पर हुई थी फायरिंग फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिन पहले हो जंडियाला गुरु में एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी जिसके आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। वहीं अमृतसर में बीते दिन सरेआम एक सरपंच की पैलेस के अंदर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।



