अमृतसर में ऑटो और बोलेरो गाड़ी की टक्कर:हादसे के बाद दोनों पक्षों में बहस; शराब पीकर चलाने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
अमृतसर जिले के मजीठा रोड पर हनुमान मंदिर के पास देर रात एक ऑटो और बोलेरो गाड़ी के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे पर लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप लगाए। बोलेरो ड्राइवर शराब के नशे में था ऑटो के मालिक ने बताया कि उनका रिश्तेदार अजय कुमार शर्मा ऑटो चला रहा था, जिसे कई वर्षों का अनुभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोलेरो ड्राइवर शराब के नशे में था और गलत साइड से आकर उसने टक्कर मारी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने दोनों ड्राइवरों का मेडिकल करवाने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके। काम खत्म कर घर लौट रहा था वहीं इंदिरा कॉलोनी के ऑटो ड्राइवर अजय ने बताया कि वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। उसके अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में आई और सीधे उसकी साइड में टक्कर मार दी। ऑटो ड्राइवर ने आरोप लगाया कि बोलेरो ड्राइवर नशे में था और हादसे के बाद उसके साथ बदसलूकी भी की गई। ऑटो बचाने के चक्कर में गाड़ी घुमाई दूसरी तरफ बोलेरो गाड़ी ड्राइवर करण ने बताया कि उसने ऑटो को बचाने के चक्कर में गाड़ी को घुमाया और गाड़ी नीचे उतर गई, उसे चोट भी लगी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक बोलेरो और एक थ्री-व्हीलर के बीच दुर्घटना हुई है। दोनों पक्षों को थाने लाकर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मेडिकल और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद ही दोषी को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।



