अमृतसर में व्यक्ति से लूट:बदमाशों ने कनपटी पर पिस्तौल तानी, कार-मोबाइल छीना; मदद करने रुका था पीड़ित

अमृतसर के मजीठा हलके के गांव रंगीलपुरा में एक युवक को मदद करने का प्रयास महंगा पड़ गया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी नई कार और नकदी लूट ली। पीड़ित की पहचान परमिंदर सिंह के रूप में हुई है, जिसके साथ लुटेरों ने बेरहमी से मारपीट भी की। परमिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले ही एक नई होंडा सिटी कार खरीदी थी। कल वो अपने दोस्त के साथ शोरूम में गाड़ी के टायर बदलवाने गए थे और जब बीती रात अपने एक दोस्त को घर छोड़कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक युवक उसकी कार के सामने आ गया, जिससे उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। धुंध के कारण उन्हें लगा कि उसकी गाड़ी से युवक को चोट लगी है जिसके कारण उन्होंने गाड़ी रोकी। बदमाशों ने मोबाइल छीना पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उसने गाड़ी रोकी, सामने आए युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके तुरंत बाद चार अन्य अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे, जिनके पास हथियार थे। आरोपियों ने सबसे पहले परमिंदर का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी की चाबी देने का विरोध किया, तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल से उसके सिर पर वार किया। परमिंदर ने किसी तरह मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और फिर से पीटा। इसके बाद लुटेरे उसकी नई कार और कुछ नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।