328 पावन स्वरूप मामले में सुखबीर बादल का करीबी गिरफ्तार:चार्टर्ड अकाउंटेंट को अमृतसर पुलिस ने पकड़ा, SGPC के ऑडिट की जिम्मेदारी संभाली थी
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पंजाब में पवित्र स्वरूपों से जुड़े बहुचर्चित 328 पावन स्वरूप मामले में अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिरोमणि अकाली दल के करीबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सुखबीर बादल के करीबी सतिंदर सिंह कोहली को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सतिंदर सिंह कोहली का संबंध सीधे तौर पर एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) से रहा है। जानकारी के मुताबिक, सतिंदर सिंह कोहली एसजीपीसी के ऑडिट कार्य को संभाल चुके हैं और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। गौरतलब है कि 328 पावन स्वरूप मामला लंबे समय से पंजाब की राजनीति और सिख संगत के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में पहले भी बिना जांच एफआईआर दर्ज करने, सबूतों को नजरअंदाज करने और राजनीतिक दबाव के आरोप लगते रहे हैं। अब शिरोमणि अकाली दल से जुड़े व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खबर अपडेट की जा रही है...



