मनीष तिवारी ने हरमंदिर साहिब में माथा टेककर अरदास की:2026 में शांति, खुशहाली और समाज-देश के कल्याण की कामना की
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
अमृतसर में कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद मनीष तिवारी आज सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस अवसर पर अमृतसर कांग्रेस की पूरी नेतृत्व टीम भी मौजूद रही। गुरु घर पहुंचकर मनीष तिवारी ने श्रद्धा पूर्वक माथा टेककर वाहेगुरु का धन्यवाद अदा किया और पूरे समाज तथा देश के कल्याण की अरदास की। दरबार साहिब में अरदास के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष तिवारी ने कहा कि वह आज केवल भगवान के दर्शन, आशीर्वाद लेने और समाज की भलाई के लिए आए हैं। उन्होंने 2026 वर्ष के लिए विशेष रूप से दुआ की कि यह साल देश, पंजाब और पूरी दुनिया के लिए खुशियों, शांति और समृद्धि का प्रतीक बने। विश्व शांति और पंजाब की तरक्की के लिए अरदास करना जरूरी मनीष तिवारी ने कहा कि वर्तमान में दुनिया में अशांति और संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। ऐसे हालातों में सर्वहित की अरदास करना और विश्व शांति की कामना करना बहुत जरूरी है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि देश में अमन कायम रहे, पंजाब तरक्की करे और समाज हमेशा चढ़दी कला में रहे। पिछले वर्ष की परेशानियों का जिक्र, 2026 के लिए उम्मीद जताई पिछले वर्ष के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब ने कई तरह की परेशानियों का सामना किया, खासकर बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2026 वर्ष 2025 से बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब और पंजाबियत ने हर चुनौती का डटकर मुकाबला किया है और आगे भी करते रहेंगे। सियासी सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज वह सिर्फ गुरु घर में नतमस्तक होकर अरदास करने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब राजनीतिक दौरे की बात होगी, तब 2027 की राजनीति पर भी खुलकर बातचीत की जाएगी।



