अमृतसर में AAP सरपंच को गोली मारी:तरनतारन में शादी समारोह में आए थे; बदमाशों ने मैरिज पैलेस में ही की फायरिंग

पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच को गोली मार दी गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पैलेस में आकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उनके सिर पर गोलियां मारी गईं। गोली लगते ही सरपंच जरमल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। यह देख उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी वह बोलने की हालत में नहीं हैं। फायरिंग का पता चलते ही पुलिस पैलेस में पहुंची। पूरे पैलेस को घेरकर जांच की जा रही है। शादी समारोह में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि सरपंच की रेकी की जा रही थी। वह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले हैं। वह गांव वल्टोहा से मौजूदा सरपंच हैं। पुलिस जांच के मुताबिक उन पर 3 बार पहले भी हमला हो चुका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...