अमृतसर में 4 जनवरी को होगी छात्रवृत्ति परीक्षा:एग्जाम के लिए बनाए गए 17 केंद्र, 8वीं और 10वीं के 6000 छात्र होंगे शामिल

अमृतसर जिले में 8वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) अमृतसर राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब की ओर से यह परीक्षाएं 4 जनवरी 2026 को करवाई जाएंगी। जिले के विभिन्न 17 परीक्षा केंद्रों पर नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) और पंजाब स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (PSTSE) छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएसएस और पीएसटीएसई की संयुक्त परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए केवल पीएसटीएसई छात्रवृत्ति परीक्षा करवाई जाएगी। 6 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 8वीं और 10वीं की संयुक्त परीक्षा में कुल 3086 विद्यार्थी भाग लेंगे, वहीं केवल कक्षा 10वीं की पीएसटीएसई परीक्षा में 2956 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस तरह जिले में 6 हजार से अधिक छात्र छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी की राजेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी, अनुशासन और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को परीक्षा के लिए प्रेरित करें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में उनका सहयोग करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है।