अमृतसर पोस्ट ऑफिस में भाषा विवाद का VIDEO वायरल:कर्मचारी पंजाबी नहीं पढ़ पाया, व्यक्ति बोला- पंजाबी क्यों नहीं आती
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
देश में भाषा को लेकर चल रहा विवाद अब मराठी के बाद पंजाबी तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर अमृतसर के मुख्य पोस्ट ऑफिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाषा के प्रयोग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डीसीपी के नाम संबोधित एक चिट्ठी लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचा। चिट्ठी का पता पंजाबी भाषा में लिखा था। वीडियो में दावा किया गया है कि पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी पंजाबी भाषा पढ़ने में असमर्थ रहा और उसने व्यक्ति से ही पता पढ़कर बताने को कहा। इसी बात से नाराज होकर व्यक्ति ने वीडियो बनाया और सवाल उठाया कि पंजाब में स्थित एक केंद्रीय कार्यालय में बैठे कर्मचारी को पंजाबी क्यों नहीं आती। ऑफिस में पंजाबी भाषा में सूचना बोर्ड नहीं होने का आरोप वीडियो में यह आरोप भी लगाया गया है कि अमृतसर के मुख्य पोस्ट ऑफिस में कहीं भी पंजाबी भाषा में सूचना बोर्ड या साइनबोर्ड नहीं लगे हैं। व्यक्ति का तर्क है कि जब राज्य में पंजाबी भाषा का प्रयोग अनिवार्य माना जाता है और अन्य स्थानों पर इसे जरूरी किया गया है, तो फिर केंद्र सरकार के दफ्तरों में इसका पालन क्यों नहीं हो रहा। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे पूरी तरह सही ठहरा रहे हैं और सरकारी दफ्तरों में स्थानीय भाषा के प्रयोग की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह मुद्दा बेवजह तूल पकड़ रहा है और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। फिलहाल, यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और भाषा को लेकर चल रही बहस को एक नया मोड़ दे रहा है।



