अमृतसर डाकघर वीडियो विवाद:पंजाबी बोलने के दबाव का आरोप, पोस्टल असिस्टेंट विशाल सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
अमृतसर के रियाल्टो चौक स्थित डाकखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। वीडियो सामने आने के बाद पोस्टल असिस्टेंट विशाल सिंह और डाक विभाग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पोस्टल असिस्टेंट विशाल सिंह ने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले चार वर्षों से अमृतसर के पोस्ट ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा का पूरा ज्ञान है, लेकिन हाल ही में डाकखाने में आए एक व्यक्ति ने उन पर जबरन पंजाबी बोलने और पढ़ने का दबाव बनाया। हिंदी और अंग्रेजी में काम, पंजाबी दबाव का आरोप विशाल सिंह के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उन्हें पंजाबी भाषा नहीं आती और डाक विभाग में आधिकारिक तौर पर हिंदी और अंग्रेजी का ही प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है और कर्मचारियों की पोस्टिंग देश के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ऐसे में हर राज्य की भाषा सीखना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उनकी ड्यूटी बंगाल या तमिलनाडु में लगती है, तो क्या वहां की भाषा सीखना अनिवार्य होगा। जबरन वीडियो और अभद्र भाषा का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग विशाल सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति ने जबरदस्ती उनकी वीडियो बनाई और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाकघर में लोगों की निजी डाक, दस्तावेज और एफडी से जुड़ा पैसा रहता है, ऐसे में वीडियो बनाना निजता का गंभीर उल्लंघन है। वहीं, डाकघर के सुपरवाइजर गुरशरणजीत सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और वह भी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी को डराया-धमकाया गया और विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



