गुरु-तेग-बहादुर साहिब पर टिप्पणी से भड़के SGPC प्रधान धामी:आतिशी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की उठी मांग
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली विधानसभा में गुरु साहिबान के प्रति दिए गए बयान को लेकर सियासी और पंथक हलकों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस बयान की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की घटिया और आपत्तिजनक सोच का प्रतीक करार दिया है। एडवोकेट धामी ने कहा कि आतिशी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बारे में दिल्ली विधानसभा में की गई टिप्पणी सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है, जिसे सिख कौम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने याद दिलाया कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में महान शहादत दी थी, जिसे पूरी दुनिया श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण करती है। SGPC प्रधान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा जैसे पवित्र लोकतांत्रिक मंच पर गुरु साहिबान के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को भी उजागर करता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना जायज है। आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग तेज एडवोकेट धामी ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर से मांग की कि आतिशी की विधानसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेतृत्व से भी सवाल किया कि क्या पार्टी अपने इस नेता के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करेगी या फिर ऐसे बयानों पर चुप्पी साधे रखेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिख कौम गुरु साहिबान का अपमान किसी भी स्तर पर सहन नहीं करेगी और यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। SGPC प्रधान ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी करते समय मर्यादा और सम्मान बनाए रखें।



