कांग्रेस नेतृत्व जल्द ही अमृतसर से रवाना होगा:भूपेश बघेल, अमरिंदर वडिंग और प्रताप बाजवा MNREGA बचाओ संग्राम का नेतृत्व करेंगे

पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेतृत्व आज अमृतसर से गुरदासपुर के लिए रवाना हो रही है, जहां वे MNREGA बचाओ संग्राम कार्यक्रम की अगुआई करेंगे। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश सिंह बघेल, पंजाब कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, तथा विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक साथ इस कार्यक्रम के लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य MNREGA योजनाओं के लाभार्थियों के बीच जागरूकता फैलाना और केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित लापरवाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है। कांग्रेस का कहना है कि MNREGA का सही और समय पर क्रियान्वयन किसानों और मजदूर वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पार्टी पूरी तरह संवेदनशील, देरी या अनदेखी बर्दाश्त नहीं पंजाब कांग्रेस का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरी तरह संवेदनशील है और MNREGA योजनाओं के लागू होने में किसी प्रकार की देरी या अनदेखी को कांग्रेस नजरअंदाज नहीं करेगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और जनता से संवाद कर उनके अधिकारों और योजनाओं के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। गुरदासपुर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम MNREGA बचाओ संग्राम को मजबूत करेगा और आम जनता के सामने केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी को उजागर करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।