अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:टारगेट किलिंग टली; जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, एक घायल

अमृतसर में कमिश्नरेट पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया से जुड़े बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन की वारदात को समय रहते टाल दिया गया। इस कार्रवाई में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बिहार का रहने वाला एक आरोपी भी शामिल है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 7 जनवरी को पुतली घर चौक के पास गश्त के दौरान पिंपटी गेस्ट हाउस के नजदीक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर पता चला कि कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेड की, जिसमें तीन आरोपियों को मौके से कार, तलवारें और कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। 8 जनवरी यानी आज मीराकोट इलाके में फरार आरोपियों की मूवमेंट की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी आदित्य राज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी आदित्य राज के पैर में गोली लगी । इस के बाद उसे और उस के साथी कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है । मौके से 9 एमएम विदेशी पिस्टल और एक देसी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन को अंजाम देने वाला था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कार, बाइक, हथियार और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय पर की गई इस कार्रवाई से अमृतसर में एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई और आगे की जांच जारी है।