अमृतसर में कांग्रेस नेताओं का वीडियो वायरल:हुक्का जश्न के आरोपों पर बवाल, हाईकमान से कार्रवाई की मांग

अमृतसर में कांग्रेस नेताओं से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह वीडियो अमृतसर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और पंजाब महिला कांग्रेस की सचिव रिया गिल से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें हुक्का पीते हुए जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उन्हें हाल ही में मिले पदों के बाद का है। वीडियो वायरल होने के साथ-साथ एक संदेश भी सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें कांग्रेस हाईकमान से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। संदेश में कहा गया है कि यह घटना सिखों के पवित्र शहर श्री अमृतसर साहिब की गरिमा के खिलाफ है और कांग्रेस पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में कांग्रेस पार्टी की ओर से मिट्ठू सौरव मदान को अमृतसर का जिला प्रधान नियुक्त किया गया था, वहीं महिला कांग्रेस में भी नई नियुक्तियां की गई हैं। वायरल वीडियो में पद मिलने के बाद हुक्का उड़ाकर जश्न मनाने को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय इंचार्ज भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से सवाल पूछे गए हैं कि क्या इन नेताओं को पद देने से पहले उनके आचरण और पृष्ठभूमि की जांच की गई थी। हुक्का वीडियो आरोप बेबुनियाद, पारिवारिक पार्टी का था वीडियो : मिट्ठू वीडियो को लेकर सौरव मदान मिट्ठू ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह कहीं हुक्का पीते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा साथ में परिवार के सदस्य हैं, परिवार की पार्टी थी। जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह झूठा है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो भी पुरानी हो चुकी है। हालांकि इसमें उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया। जिसने भी यह वीडियो और पोस्ट बनाई है, उस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएंगे। यह उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।