विक्रम मजीठिया का सेवादार गिरफ्तार:पंजाब पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया, विजिलेंस के काम में बाधा डालने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी सहयोगी दविंदर सिंह वेरका को गिरफ्तार किया है। मजीठिया की अमृतसर स्थित कोठी पर लंबे समय से सेवादार के रूप में कार्यरत दविंदर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दविंदर वेरका पर आरोप है कि जब विजिलेंस ब्यूरो बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तब उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली थी। इस संबंध में दर्ज एफआईआर में वेरका का नाम बतौर आरोपी शामिल था। पुलिस के अनुसार, हरदीप सिंह उर्फ दविंदर वेरका से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। मजीठिया सहित छह लोगों पर दर्ज है एफआईआर गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 25 जून 2025 को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। यह मामला वर्ष 2021 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान दर्ज हुआ था। इस एफआईआर में मजीठिया के पूर्व निजी सहायक (PA) सहित कुल छह लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं। सोशल मीडिया पर मजीठिया परिवार के प्रति सक्रियता दविंदर सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और उसके अकाउंट पर अधिकांश पोस्ट बिक्रम सिंह मजीठिया और उनकी पत्नी गनीव कौर मजीठिया से संबंधित होती हैं। नए साल के अवसर पर उसने शेरों-शायरी के साथ एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें लिखा था कि "चाहे जितने मर्जी झूठे मामले (पर्चे) दर्ज करा लो, मैं पंजाबियत के मुद्दे उठाता रहूंगा।"



