रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव पर जताया आभार

अमृतसर| पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य अजय मिश्र टेनी से अमित शाह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राजस्थान के रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री ट्रेनों को दो मिनट तक ठहराव देने के आदेश दिलाने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने से यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीमित समय के ठहराव से यात्रियों को सुरक्षित चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। अजय मिश्र टेनी द्वारा इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों तक मामला पहुंचाने और सकारात्मक निर्णय कराने पर संगठन ने उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर अमित शाह यूथ ब्रिगेड के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिंदर पाल सनातनी ने भी आभार जताया।