अमृतसर-अजनाला में एनटीएफ और बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई:19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान हेंडलरों से संबंधों का खुलासा

अमृतसर में ANTF और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में अजनाला क्षेत्र के भिंडी औलख से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक सुनियोजित अभियान चलाया, जिसमें कुल 19.980 किलो हेरोइन को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में चार आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें मुख्य आपरेटर शामिल है, जो हेरोइन आपूर्ति श्रृंखला का संचालन कर रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हेंडलरों से जुड़े हुए हैं और सीमा पार से हेरोइन की डिलीवरी और वितरण का संचालन कर रहे थे। जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी क्षेत्रीय डीलरों और स्थानीय नेटवर्क के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहा था। DGP गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने हेरोइन की आपूर्ति और वितरण की पूरी व्यवस्था संभाली हुई थी। इसके अलावा, अन्य गिरफ्तार आरोपियों ने स्थानीय स्तर पर हेरोइन की तस्करी में मदद की। पुलिस ने NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच में हेंडलरों की पहचान और आपूर्ति मार्गों का पता लगाना प्राथमिक लक्ष्य जांच में मुख्य रूप से सीमा पार के हेंडलरों की पहचान, आपूर्ति मार्गों का पता लगाना और संपूर्ण तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करना प्राथमिक उद्देश्य है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य में नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करने और सीमा पार से संचालित नशीले पदार्थों की तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इस अभियान को राज्य और केंद्र सरकार की साझा सुरक्षा रणनीति के तहत अंजाम दिया गया, जिससे यह संदेश जाता है कि पंजाब में नशे के विरुद्ध कार्रवाई अब और भी सख्त हो गई है।