भास्कर न्यूज| अमृतसर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती में कटौती करने और मेलों व अन्य आयोजनों में डॉक्टरों की ड्यूटी को तर्कसंगत बनाने के नए आदेश दिए हैं। इन आदेशों का पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) ने स्वागत किया है। संगठन ने इसे जनहित में लिया गया महत्वपूर्ण और दूरदर्शी फैसला करार दिया है। पीसीएमएसए के पंजाब प्रधान डॉ. अखिल सरीन ने कहा कि विभाग का यह निर्णय राज्य की सभी सेकेंडरी और उच्च स्तरीय सिविल अस्पतालों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनावश्यक वीवीआईपी और अन्य गैर-चिकित्सीय ड्यूटियों में कटौती से अब वे अस्पतालों में मरीजों को अधिक समय दे सकेंगे। इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को विशेषज्ञ सेवाएं मिल सकेंगी।



