अमृतसर में पिता ने 2 बेटियों संग किया सुसाइड:जहर पीने के बाद चाचा से बोला- मुझे एक बार गले लगा लो, फिर नहीं मिलूंगा
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पंजाब के अमृतसर में सोमवार को पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पिता बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान था। इसी के चलते उसने ये कदम उठाया। उसने जहर निगलने के बाद पड़ोसी (चाचा) को आवाज मारकर कहा था कि मुझे एक बार गले लगा लो मैं फिर नहीं मिलूंगा। पड़ोसी ने उसके रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। रिश्तेदार घर पहुंचे। लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए। मृतकों की पहचान शहूरा गांव निवासी लवप्रीत सिंह, उसकी बड़ी बेटी जसप्रीत कौर (8) और छोटी बेटी वीरपाल कौर (6) के रूप में हुई है। पत्नी को काम पर छोड़कर आया था मृतक की बुआ सरबजीत कौर के मुताबिक उसके भाई ओर भाभी की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। लवप्रीत सिंह लंबे समय से बेरोजगार था और काम न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था। सोमवार सुबह लवप्रीत अपनी पत्नी कुलदीप कौर और बेटे को अटारी में काम पर छोड़कर घर लौटा था। इसके बाद घर आकर बाहर घूम रहे बच्चों को अपने पास बुलाया और कहा कि आकर रजाई में बैठो। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, मृत घोषित किए इसके बाद उसने जहरीली चीज बच्चों को खिलाई और खुद भी खाई। फिर पास ही रहते पड़ोसी को आवाज लगाई कि चाचा मुझे एक बार गले लगा लो, मैं फिर नहीं मिलूंगा। वह सबकी बिगड़ती तबीयत देखकर उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



