अमृतसर में बेसहारा गायों के गले में लगाए रिफ्लेक्टर:सड़क हादसों से बचाव अभियान, एनिमल प्रोटेक्शन-पंजाब पुलिस की वाहन धीमे चलाने की अपील

अमृतसर में सर्दियों के घने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए बेसहारा गायों के गले में रिफ्लेक्टर लगाए गए। एनिमल प्रोटेक्शन ने ट्रैफिक एजुकेशन सेल और पंजाब पुलिस के सहयोग से यह मुहिम शुरू की है। इसकी अगुआई एनिमल प्रोटेक्शन के चेयरमैन डॉ. मोहन महिरा कर रहे हैं। डॉ. मोहन महिरा ने बताया कि कोहरे में, खासकर रात के समय, सड़कों पर बैठी बेसहारा गाय वाहन ड्राइवरों को दिखाई नहीं देतीं। इससे कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन्हीं हादसों को रोकने के लिए गायों के गले में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि धुंध में भी पशु दूर से नजर आ सकें और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इस अभियान के दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर साहिबान, ट्रैफिक एजुकेशन सेल की टीम और स्थानीय सरपंच भी मौजूद रहे। एसपी अमनदीप कौर के निर्देश पर यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चलाया जा रहा है। ड्राइवरों से वाहन धीमे चलाने की अपील डॉ. महिरा ने आम जनता से अपील की है कि कोहरे वाले दिनों में वाहन धीमी गति से चलाएं। उन्होंने विशेष रूप से लोहगढ़ चौक, दुर्गियाना मंदिर के आसपास, हॉल गेट, कैंट एरिया और रामबाग क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा, क्योंकि इन इलाकों में गायों की संख्या अधिक रहती है। झबाल रोड पर बनाई जाएगी नई गोशाला एनिमल प्रोटेक्शन वर्ष 2012 से लगातार गायों का रेस्क्यू कर रहा है और अब तक हजारों बेसहारा पशुओं की जान बचाई जा चुकी है। अमृतसर में गायों की सुरक्षा के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट भी मंजूर किए गए हैं। भविष्य में झबाल रोड पर नई गोशाला स्थापित करने की योजना है, जिससे सड़कों पर बैठी गायों से लोगों को राहत मिलेगी। आज की मुहिम की शुरुआत लोहगढ़ चौक से की गई। गोबिंदगढ़ से आगे तक जहां-जहां सड़क पर गायें नजर आईं, उन्हें रिफ्लेक्टर लगाकर कवर किया गया। इस अवसर पर गुलशन सहित अन्य समाजसेवियों के सहयोग की भी सराहना की गई।