विदेशी-गैंगस्टर प्रभ-दासूवाल और डोनी-बल के इशारे पर सक्रिय शूटर-गिरफ्तार:AGTF-तरनतारन पुलिस ने टारगेटेड फायरिंग साजिश नाकाम की
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सीमावर्ती क्षेत्र में टारगेटेड फायरिंग की योजना बना रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि AGTF और तरनतारन पुलिस की टीमों ने खुफिया सूचना के आधार पर यह संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से दो देसी .32 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। विदेशी गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर कर रहे थे काम डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात अपराधियों प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर काम कर रहे थे। आरोपी सीमावर्ती इलाके में कुछ खास लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की योजना बना रहे थे, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है और वे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इस मामले में पुलिस थाना सिटी तरनतारन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ कर गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।



