बरनाला में जमीनी विवाद में व्यक्ति ने की आत्महत्या:घर में फंदे पर लटका का मिला शव; भतीजे पर जमीन नाम करवाने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
बरनाला जिले के रुडेके कलां गांव में एक जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन रुडेके कलां के एसएचओ ने बताया कि कुलविंदर कौर निवासी रुडेके कलां के बयान के आधार पर हरदीप सिंह, वीरपाल कौर और मनजीत कौर निवासी दराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भतीजे ने जमीन का मालिकाना हक अपने नाम करवा लिया कुलविंदर कौर ने बताया कि उनके पिता मेजर सिंह अनपढ़ थे और 12 एकड़ जमीन के मालिक थे। उनकी मां का कुछ समय पहले निधन हो गया था। कुलविंदर कौर और उनकी दो बहनें शादीशुदा हैं। कुलविंदर कौर के अनुसार, उनके चाचा के बेटे बलवीर सिंह ने मेजर सिंह को गुमराह कर उनकी जमीन का मालिकाना हक अपने नाम करवा लिया था। मेजर सिंह ने इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में बलवीर सिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। बलवीर सिंह का दो साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक उनके बेटे हरदीप सिंह के नाम हो गया। मेजर सिंह पिछले साढ़े तीन साल से अपनी बेटी कुलविंदर कौर के साथ रुडेके कलां में रह रहे थे और जमीन के गलत तरीके से हस्तांतरण के कारण मानसिक रूप से परेशान रहते थे घर में फंदे पर लटा मिला शव कुलविंदर कौर ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ नगर कीर्तन में गई थीं और घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनके पिता मेजर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



