बरनाला| बीवीएम स्कूल में कक्षा एलकेजी के विद्यार्थियों के लिए ग्रीटिंगस गतिविधि का आयोजन किया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले शिष्टाचार शब्दों जैसे गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टरनून, गुड इवनिंग, हेलो एवं नमस्ते के महत्व से परिचित कराना था। यह गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुई। गतिविधि के दौरान कक्षा को अत्यंत आकर्षक एवं रंगीन वातावरण में सजाया गया। स्कूल की प्रिं. मनिंदरजीत कौर धालीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें जीवन के लिए तैयार करना है।



