बरनाला में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी:नकदी व कीमती सामान उठा ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
बरनाला जिले के महल कलां इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार रात चोरों ने बरनाला-लुधियाना मुख्य मार्ग पर स्थित कस्बा महल कलां और गांव सहजड़ा में तीन दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मेडिकल स्टोर और वर्कशॉप में सेंधमारी: महल कलां अनाज मंडी के सामने स्थित 'दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी' (दवा की दुकान) का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। दुकान मालिक वरिंदर कुमार के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 20,000 रुपए की नकदी, इन्वर्टर-बैटरी और अन्य कीमती सामान ले उड़े। वर्कशॉप में चोरी , गांव सहजड़ा के बस स्टैंड पर स्थित दो इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप में भी बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि चोरों ने एक दुकान के पीछे से और दूसरी का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों वर्कशॉप से कुल मिलाकर 4 सबमर्सिबल मोटर, 32 पंखे, बिजली के तार, टायर रिम, ड्रिल कटर और भारी मात्रा में औजार चुरा लिए। : घटना की सूचना मिलते ही महल कलां थाने के एसएचओ सरबजीत सिंह ने मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। एसएचओ ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



