स्कूटर सवार युवक से दो अज्ञात युवकों ने छीनी चांदी की चेन और कड़ा, केस दर्ज

भास्कर न्यूज | बरनाला दिनदहाड़े लूटपाट का 15 वर्षीय युवक शिकार हो गया। जिससे लुटेरों ने करीब 5 तोले चांदी की चैन और 5 तोले चांदी का कड़ा छीनकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन सिटी वन बरनाला के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुनिश कुमार निवासी प्यारा कॉलोनी पत्ती रोड बरनाला के बयान के आधार पर 2 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। मुनिश कुमार ने बताया कि उसका छोटा बेटा प्रणव 15 वर्षीय दाना मंडी बरनाला में बने गौशाला में हरी डालकर स्कूटरी से घर लौट रहा था। जब उसका बेटा दाना मंडी बरनाला में पानी की टंकी के पास मोड़ पर पहुंचा, तो दो अज्ञात युवकों ने उसके बेटे की स्कूटरी रोक दी और उसे कपास मंडी बरनाला पर छोड़ने को कहा। उन दोनों युवकों ने उसके बेटे को स्कूटरी यहीं रोकने को कहा। उसके बेटे ने डर के मारे स्कूटरी रोक दी। इसी दौरान, एक अज्ञात युवक ने स्कूटरी की चाबी निकाल ली और दूसरे अज्ञात युवक ने उसके बेटे के गले से 5 तोला चांदी की चेन और हाथ से 5 तोले चांदी का कड़ा जबरदस्ती छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने इन दो व्यक्तियों को काबू कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।