बरनाला| उपकार सोसायटी द्वारा 11 जनवरी को नवजात बच्चियों की लोहड़ी मनाई जाएगी। यह फैसला प्रेसिडेंट नीरज कुमार सिंगला की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की बैठक के दौरान लिया। जानकारी देते हुए प्रेस सेक्रेटरी संगीत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी सुभाष भारती, वाइस प्रेसिडेंट सर्बसुखजीत सिंह सीतल, ट्रेजरर विशाल गर्ग, असिस्टेंट सेक्रेटरी डॉ. राकेश सिंगला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उपकार सोसायटी नवजात लड़कियों की लोहड़ी मना रही है। ऐसे इवेंट्स करने का मकसद लड़कियों और लड़कों के बीच भेदभाव को खत्म करना और समाज को यह मैसेज देना है कि लड़कियां किसी भी फील्ड में लड़कों से कम नहीं हैं और हर फील्ड में लीडर हैं। प्रेसिडेंट सिंगला ने बताया कि उपकार सोसायटी ने 31वीं नवजात बच्चियों की लोहड़ी रविवार 11 जनवरी को सर्वहितकारी सीसे. स्कूल बरनाला में मनाई जा रही है। यह 12वीं लोहड़ी है। इस मौके पर सोसाइटी भ्रूण हत्या और ड्रग्स के खिलाफ एक नाटक भी ऑर्गनाइज कर रही है। इस मौके पर कौर कमेटी मेंबर मास्टर कंवलजीत सिंह, भारत भूषण भारती, मेंबर डॉ. राजिंदर मित्तल, विजय गर्ग महक, सुरिंदर बावा, मुकेश कंसल, रीटा रानी, रेणु बाला, बाला सुंदरी, रेणु गर्ग मौजूद थे।



