लहरा| शहीद कोबरा कमांडो वरिंदर सिंह की याद में बेसहारा जीव जन्तु वेलफेयर सोसायटी और काली माता मंदिर कमेटी लहरा द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इसमें शहीद के पिता सागर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। जबकि प्रेस क्लब लहरा के सरपरस्त गुरमेल सिंह, चेयरमैन दीपू गर्ग, प्रधान अनिल जैन, सीनियर वाइस प्रधान शिंदा खान, उप प्रधान राज सिंगला, कैशियर बरिंदर सिंगला, महासचिव सुरेश जवाहरवाला भी मौजूद रहे। प्रधान राज शर्मा व रकेश बांसल ने बताया कि जालंधर से हड्डियों और जोड़ों के माहिर डॉ. निकुंज गुप्ता और दिल व शूगर के माहिर डॉ. मोहित जिंदल ने 85 मरीजों का चेकअप किया। रकेश बांसल ने बताया कि बेसहारा जीव जन्तु वेलफेयर सोसायटी के मेंबरों को जहां भी कोई बीमार पशु मिलता है तो तुरंत उसका इलाज किया जाता है। प्रधान अनिल जैन ने कहा कि संस्था द्वारा जीव जन्तुओं की सेवा करना प्रशंसनीय कार्य है। इस मौके प्रबंधकों द्वारा मेहमानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया।



