बठिंडा में आपस में पूर्व मंत्री कांगड़- चहल:मीटिंग में दिखी गुटबाजी, नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, जमकर हुई नारेबाजी

बठिंडा में कांग्रेस की एक बैठक के दौरान पार्टी में गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई। रामपुरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ और कांग्रेस नेता जशन चहल के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। यह घटना बठिंडा के लॉर्ड रामा हॉल में हुई, जहां चार जिलों, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, मानसा और फरीदकोट के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बहस तब शुरू हुई जब पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग पार्टी में आकर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने इन लोगों पर आम आदमी पार्टी को ब्लॉक समिति चुनावों में मदद करने का भी आरोप लगाया। 11 जनवरी को लहरा मोहब्बत में होगी रैली इसके जवाब में, कांग्रेस नेता जशन चहल और उनके समर्थकों ने कहा कि जो लोग पार्टी का माहौल खराब कर रहे हैं, वे भाजपा से कांग्रेस में आए हैं। दोनों नेताओं के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिससे बैठक में तनाव बढ़ गया। बैठक का आयोजन पंजाब प्रदेश कांग्रेस के बठिंडा सेक्रेटरी इंचार्ज रविंदर दलवी की देखरेख में किया गया था। दलवी ने बताया कि 11 जनवरी को लहरा मोहब्बत में एक रैली आयोजित की जा रही है। यह रैली मनरेगा मजदूरों के हक में केंद्र सरकार के खिलाफ होगी, जिसके लिए विभिन्न नेताओं से मजदूर और श्रमिक लाने के संबंध में सुझाव लिए जा रहे थे।