बठिंडा में 25 फुट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक:बेसहारा पशु से बचने के दौरान हादसा, आईटीआई का स्टूडेंट, कर रहा था का इंतजार

बठिंडा जिले में गुरमुखी फ्लाईओवर चौक के पास एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। युवक बेसहारा पशु से बचने की कोशिश में करीब 20-25 फुट ऊंचाई से सड़क पर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवक की पहचान मानसा जिले के जौड़कियां गांव निवासी जसवंत सिंह (19) के रूप में हुई है। जसवंत बठिंडा में आईटीआई का छात्र है। घटना के समय वह घर जाने के लिए गुरमुखी फ्लाईओवर चौक के पास बस का इंतजार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लाईओवर पर अचानक एक बेसहारा सांड जसवंत की ओर बढ़ने लगा। सांड के हमले से बचने के प्रयास में जसवंत का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग के ऊपर से सीधा सड़क पर जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में युवक को काफी जोर से जमीन पर गिरते देखा जा सकता है, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद युवक की जान बच गई। थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरजीवन सिंह ने बताया कि जसवंत की बांह पर गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल बठिंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एम्स (AIIMS) बठिंडा रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना ने शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या और फ्लाईओवर पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।