अब ह​​थियार लहराते युवती वायरल:सोशल मी​डिया पर रिवॉल्वर के साथ पोस्ट किया वीडियो, पु​लिस लोकेशन ट्रेस करने में जुटी

पंजाब में गन कल्चर (Gun Culture) को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त पाबंदी के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है, जहाँ एक युवती का पिस्तौल के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती पंजाबी गाने की धुन पर पिस्तौल लहराती हुई दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, युवती की इंस्टाग्राम आईडी 'मंदीप कौर उर्फ मंदीप सहोता' के नाम से बताई जा रही है। यह वीडियो बठिंडा के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स और प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पंजाब सरकार और पुलिस ने हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन और उन्हें बढ़ावा देने वाले गीतों या वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है। फिलहाल पुलिस लड़की की सही पहचान और लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से मांग की है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि युवाओं में हथियारों के प्रदर्शन की प्रवृत्ति को रोका जा सके।