इन्फ्लुएंसर मर्डर के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की खबरें गलत:बठिंडा में डीएसपी बोले-ऐसी कोई सूचना नहीं; कार में मिली थी कंचन कुमारी की लाश

बठिंडा में इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल भाभी मर्डर केस के मास्टरमाइंड अमृतपाल मेहरों की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरों का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अमृतपाल मेहरों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीएसपी सिटी टू सरबजीत सिंह बराड़ ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही इस संबंध में जानकारी मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर हत्याकांड में अमृतपाल सिंह मेहरों के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है और वह तब से फरार है। डीएसपी बराड़ ने स्पष्ट किया कि पुलिस का अमृतपाल से किसी भी आधिकारिक माध्यम से संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास उसकी गिरफ्तारी से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गिरफ्तारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक सूचना मिलने पर मीडिया को सूचित किया जाएगा। पार्किंग में खड़ी गाड़ी में मिली थी लाश गौरतलब है कि घटना 9 जून 2025 की है। इंस्टाग्राम पर मशहूर कंचन कुमारी उर्फ कमल भाभी का शव बठिंडा के आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में मिला था। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अमृतपाल सिंह मेहरों और उसका साथी रणजीत सिंह तब से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं, लेकिन वे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ********************* इस खबर को भी पढ़ें: पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कार में लाश मिली: युवक पार्किंग में छोड़कर भागा; आतंकी डल्ला ने अश्लील कंटेंट पर धमकी दी थी पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई। उसकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक कार अस्पताल की पार्किंग में आती हुई दिख रही है। एक सिख युवक कार पार्क करके वहां से चला जाता है। (पूरी खबर पढ़ें)