बठिंडा में इनोवा-जीप टक्कर, युवक की मौत:दो गंभीर घायल, मुक्तसर साहिब के रहने वाले, बादल की ओर जा रहे थे

बठिंडा-बादल रोड पर जय सिंह वाला के पास सोमवार देर रात घने कोहरे के कारण एक इनोवा और जीप की टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, सदस्य विक्की कुमार और संदीप सिंह के नेतृत्व में, तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घायलों को जीप से निकालकर बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जीप ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का तत्काल उपचार शुरू किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए एक घायल को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। बठिंडा से बादल जा रही थी जीप मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (35) पुत्र जींदी सिंह निवासी गांव घघर, हलका लंबी, जिला श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। घायलों में रिंकू (50) पुत्र नछत्तर सिंह, निवासी गांव घघर, हलका लंबी, जिला श्री मुक्तसर साहिब और गुरजंट सिंह (50) पुत्र विशाखा सिंह, निवासी गांव नंदगढ़, जिला बठिंडा शामिल हैं। थाना संगत के एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर इनोवा गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जीप में सवार तीन व्यक्ति बठिंडा से बादल की ओर जा रहे थे, जबकि इनोवा गाड़ी बादल से मोगा की तरफ जा रही थी। यह हादसा दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।