पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाने वाली लड़की गिरफ्तार:बठिंडा में पंजाबी गानों पर बनाई रील्स, हथियार लोड करती दिखी थी

बठिंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों को बढ़ावा देने के आरोप में एक लड़की को गिरफ्तार किया है। बीते दिन ही उसका पिस्टल लहराते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह पिस्टल लोड करती दिख रही थी। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया। सदर थाना प्रमुख जसविंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने और उन्हें प्रमोट करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए थे वीडियो गिरफ्तार लड़की की पहचान बठिंडा निवासी वीरपाल कौर पत्नी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग पंजाबी गानों पर हथियारों के साथ कई वीडियो अपलोड किए थे। ये वीडियो पंजाब सरकार द्वारा जारी सख्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं। लोगों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने जनता से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ********************* इस खबर को भी पढ़ें: बठिंडा में हथियार लहराती लड़की का VIDEO: गोली महंगी बंदे टके दे रकाने पंजाबी गाने पर रील बनाई, पिस्टल लोड करती दिखी पंजाब के बठिंडा से लड़की के पिस्टल लहराते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में लड़की पंजाबी गाने गोली महंगी बंदे टके दे रकाने पर पिस्टल लहराकर रील बना रही है। लड़की ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए हैं। जिसमें कभी वो पिस्टल लोड करती दिख रही है। तो कभी उसे हाथ में लेकर एक्शन करती दिख रही है। (पूरी खबर पढ़ें)