बठिंडा में मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार:किसी और को पीटना चाहते थे; नहीं मिलने पर मोमोज विक्रेता को पीटा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
बठिंडा पुलिस ने मोमोज विक्रेता मन बहादुर पर हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में मन बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना 27 दिसंबर, 2025 को रात करीब 10 बजे हुई थी। मन बहादुर, जो फास्ट फूड बेचते हैं, उस रात घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उनकी उंगलियां कट गईं और सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैनाल थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। डीएसपी भाटी ने बताया कि यह मामला चुनौतीपूर्ण था क्योंकि हमलावरों की मन बहादुर या किसी और से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। CCTV की मदद से दो आरोपी गिरफ्तार जांच के लिए सीआईए टीम, पीसीआर टीम और कैनाल थाने की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कैनाल थाने के एसएचओ ने दो आरोपियों साहिल और लखविंदर उर्फ लकी भट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हमलावरों का मूल इरादा किसी और व्यक्ति को पीटना था, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने मन बहादुर को निशाना बनाया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हमले का इरादा लूटपाट का था। गिरफ्तार आरोपियों में से साहिल पर पहले भी आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है।



