बठिंडा में रिटायर व्यक्ति ने नहर में लगाई छलांग:अस्पताल में तोड़ा दम, मानसिक रुप से चल रहा था परेशान

बठिंडा में लोक निर्माण विभाग की शाखा बीएंडआर से रिटायर्ड 79 वर्षीय शादी राम सिंगला ने झालो के पास नहर में छलांग लगा दी। उन्हें सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड टीम ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सहारा मुख्यालय को नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, जिसमें संदीप सिंह गिल और गौतम गोयल शामिल थे, एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों की मदद से व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता दी। मोबाइल से हुई पहचान सहारा एम्बुलेंस टीम ने नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति को तुरंत अस्पताल के आपातकालीन पहुंचाया। सहारा टीम ने मृतक के मोबाइल से सिम निकालकर परिजनों का पता लगाया और उन्हें सूचित किया। मृतक की शिनाख्त अग्रवाल कॉलोनी, बठिंडा निवासी शादी राम सिंगला के रूप में हुई। थाना थर्मल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना थर्मल के एएसआई कर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर धारा 194 बी एनएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, शादी राम सिंगला मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।