बंठिडा कोर्ट में आज कंगना रनौत की पेशी:मानहानि केस में होगी सुनवाई; लोकसभा सत्र के चलते पिछली बार नहीं हुई थीं हाजिर
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
बॉलीवुड अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत मानहानि के एक मामले में आज बठिंडा कोर्ट में पेश होंगी। यह मामला किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। पिछली सुनवाई 15 दिसंबर 2025 को हुई थी। जब कंगना रनौत लोकसभा सत्र चलने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थीं। उनके वकील ने हाजिरी से छूट मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने आज 5 जनवरी 2026 की तारीख तय की थी। किसान आंदोलन के समय का है मामला यह मामला दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शुरू हुआ था। बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया निवासी बेबे महिंदर कौर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। महिंदर कौर का आरोप है कि कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके खिलाफ एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा गया था कि ऐसी महिलाएं धरने पर 100-100 रुपए लेकर आती हैं। इस मामले को खत्म करने के लिए कंगना रनौत ने कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन शीर्ष कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया था।



