बठिंडा में डेटिंग ऐप से लूट, 3 गिरफ्तार:युवक को मिलने बुलाया, गाड़ी में किया अपहरण, वारदात के बाद फेंका, आईफोन बरामद

बठिंडा पुलिस ने डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के जरिए लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने रामपुरा इलाके में एक व्यक्ति को अगवा कर उसके साथ मारपीट की और लूटपाट की थी। यह घटना 22 दिसंबर 2025 को हुई थी। पीड़ित रामपुरा मंडी के टी-पॉइंट पर सैर कर रहा था, तभी कार सवार 2-3 युवकों ने उस पर नुकीले हथियार से हमला कर जबरन कार में बिठा लिया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसका आईफोन छीन लिया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित से फोन का पासवर्ड पूछा और उसे घायल अवस्था में खियालीवाला लिंक रोड पर फेंक कर फरार हो गए। 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार एसएसपी बठिंडा, अमनीत कौंडल के दिशा-निर्देशों पर थाना सिटी रामपुरा की टीमों ने जांच शुरू की। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इंद्रजीत सिंह उर्फ किंदी (21), कुलदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है, ये सभी चाउके निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ आईफोन भी बरामद कर लिया है। एक आरोपी पर पहले से 3 केस दर्ज पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी इंद्रजीत सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने पैसे हड़पने की नीयत से पीड़ित को 'ग्राइंडर' डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए मिलने के लिए बुलाया था। पकड़े गए तीनों आरोपी वर्तमान में बेरोजगार हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ किंदी पर पहले भी पटियाला, बरनाला और तपा के थानों में चोरी और लूटपाट के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य दो आरोपियों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।