फरीदकोट में कार की टक्कर से मां-बेटी की मौत:गुब्बारे बेचने गांव जाने के लिए बस से उतरीं, पीछे से आई गाड़ी ने कुचला
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फरीदकोट में कार ड्राइवर ने मां और नाबालिग बेटी को कुचल दिया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां मां को डॉक्टरों ने पहले ही मृतक घोषित कर दिया, जबकि बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार को अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव लंभवाली के पास हुआ। मृतकों की पहचान जैतो के बाजाखाना रोड निवासी माणी और बेटी मरजीना (13) के रूप में हुई, जोकि गांव में गुब्बारे बेचने के लिए बस से उतरी थी और पैदल जा रही थीं। गुरुवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। सामान बेचने बस से गांव गई थीं जानकारी के अनुसार, जैतो निवासी सत्तू जो गांव-गांव जाकर सुरमा व अन्य सामान बेचने का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी माणी और बच्चे भी गांवों में भमीरीया व गुब्बारे आदि बेचते है। एक दिन पहले बुधवार को उसकी पत्नी माणी अपनी 13 वर्षीय बेटी मरजीना के साथ सामान बेचने के लिए बस से गांव लंभवाली गई थी। जब माणी और मरजीना बस से उतरकर गांव लंभवाली की ओर पैदल जा रही थीं, तभी नेशनल हाईवे पर फरीदकोट की ओर से आ रही सफेद रंग की एक कार के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल बाजाखाना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने माणी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मरजीना को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया, जहां इलाज दौरान उसकी भी मौत हो गई। कार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस इस मामले में थाना बाजाखाना के एएसआई व जांच अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है और दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। आरोपी कार ड्राइवर की शिनाख्त व तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।



