फरीदकोट में चाइना डोर बेचते दुकानदार अरेस्ट:पुलिस ने दुकान में की रेड, 90 गट्टू किए बरामद, डीएसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
फरीदकोट की थाना जैतो पुलिस ने चाइना डोर बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जैतो के मुक्तसर रोड निवासी मंगत लाल उर्फ काला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाइना डोर के 90 गट्टू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा इंसानों के साथ पशु पक्षियों के लिए घातक चाइना डोर की बिक्री रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। इसी के तहत डीएसपी जैतो इकबाल सिंह संधू और एसएचओ इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह की निगरानी में एएसआई गुरमुख सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मंगत लाल उर्फ काला कबाड़िया अपने मकान में बनी दुकान में चाइना डोर बेचने का कार्य कर रहा है, जिससे मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों की जान को खतरा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 90 गट्टू चाइना डोर बरामद किए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना जैतो में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस स्टेशन को दें चाइना डोर बेचने वालों की सूचना- डीएसपी डीएसपी इकबाल सिंह संधू ने बताया कि फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा चाइना डोर की बिक्री एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस समाज को सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि यदि किसी को चाइना डोर की बिक्री करने वालों के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।



