फरीदकोट के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी:ठंड का प्रकोप बढ़ा, सिविल सर्जन बोले-सैर करने से करें परहेज, छोटे बच्चों का रखें ध्यान

पंजाब के अन्य हिस्सों की तरह फरीदकोट जिले में भी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जन डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ ने विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की अपील की है। ठंड के बढ़ते असर को लेकर बातचीत के दौरान सिविल सर्जन डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि इस मौसम में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बचें। डॉ. कक्कड़ ने सलाह दी कि सुबह और शाम की सैर फिलहाल बंद रखनी चाहिए तथा ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मौसम में संतुलित और पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बनी रहे। गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत- सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि ठंड के मौसम में गर्भवती महिलाओं को भी अपना ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा ऐसे मौसम में अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जाती है, इसलिए ऐसे मरीजों को भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।