फरीदकोट में अवैध शराब की खेप समेत तस्कर गिरफ्तार:60 पेटियां व 90 लीटर शराब बरामद, कार में ले जाने की थी तैयारी
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान न्यू कैंट रोड निवासी मनोज कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी: सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह की निगरानी में एएसआई परमिंदर सिंह की टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाहरी जिलों से सस्ती शराब लाकर फरीदकोट में महंगे दामों पर बेचता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्ञानी जैल सिंह एवेन्यू स्थित एक घर पर छापा मारा और आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह अपनी कार में शराब लादकर सप्लाई के लिए निकलने वाला था। बरामदगी और जांच: पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांडों की 60 पेटियां और 90 लीटर अवैध शराब बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। डीएसपी (डी) अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार शातिर तस्कर है और उस पर पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना सिटी में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।



