फरीदकोट पुलिस ने 135 मोबाइल असली मालिकों को लौटाए:पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित; IG और SSP रहीं मौजूद

पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान करीब 32 लाख रुपए मूल्य के 135 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस किए। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में आईजी फरीदकोट रेंज निलांबरी जगदले विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मोबाइल फोन वापस मिलने पर नागरिकों ने फरीदकोट पुलिस की कार्यप्रणाली और सराहनीय प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की गई। इस मौके पर आईजी निलांबरी जगदले ने बताया कि फरीदकोट पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से तकनीकी ट्रैकिंग और तेज सर्विलांस के जरिए इन मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया है। यह अभियान थाना साइबर क्राइम, तकनीकी सेल और जिले के सभी थानों के संयुक्त प्रयास से चलाया गया। एक साल के दौरान करीब 500 मोबाइल फोन किए गए रिकवर-एसएसपी एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल वित्तीय नुकसान की भरपाई करना ही नहीं, बल्कि लोगों के संवेदनशील निजी डेटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान फरीदकोट पुलिस द्वारा लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपए मूल्य के 500 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। इसके साथ ही पिछले समय के दौरान साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक की राशि वापस करवाई है और 10 मामलों में 10 लाख रुपए की राशि वापसी से संबंधित मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।