फरीदकोट में स्पीकर संधवां का बीजेपी पर निशाना:कहा-पंजाब की जगह यूपी की कानून व्यवस्था की चिंता करें, सरपंच के हत्यारों को बख्शेंगे नहीं
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
फरीदकोट में विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी को पंजाब की जगह उत्तर प्रदेश के हालात पर चिंतन करने की सलाह दी है। फरीदकोट में दौरे के दौरान स्पीकर संधवां ने हाल ही में अमृतसर में आम आदमी पार्टी के एक सरपंच की हत्या के मामले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घटना से सरपंच के परिवार के प्रति उनकी पूरी संवेदना है और सरकार इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शने वाली नहीं है। कानून के अनुसार, सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह कायम है और सरकार आम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूपी के उन्नाव रेप केस में बीजेपी पर उठाए सवाल भाजपा द्वारा पंजाब की कानून-व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए संधवां ने कहा कि भाजपा को पंजाब की आलोचना करने के बजाय उत्तर प्रदेश की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक द्वारा एक लड़की के साथ रेप किया गया और जब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उसके पिता की थाने में ही हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसी मामले की पैरवी करने वाले वकील व उसकी एक महिला रिश्तेदार की भी साजिश के तहत हादसा कराकर हत्या करवा दी गई। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने दोहराया कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और यदि कोई घटना पेश आती है तो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया जा रहा है।



