फरीदकोट में 2 लोगों ने आत्महत्या की:एक को कारोबार में 25 लाख का घाटा, दूसरा माता-पिता की मौत से था परेशान

पंजाब के फरीदकोट जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसिक रूप से परेशान दो व्यक्तियों द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामले शनिवार देर शाम को आए और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जानकारी के अनुसार पहला मामला जैतो का है। यहां बाजाखाना-दबड़ीखाना रोड के चौराहे के पास वर्कशॉप चलाने वाले जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर सिंह (52) ने अपनी वर्कशॉप में ही कंप्रेसर की पाइप की मदद से फंदा लगा लिया। सूचना के बाद जैतो पुलिस मौके पर पहुंची और समाजसेवी संस्था चढ़दी कला वेलफेयर के सहयोग से जसविंदर को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के बेटे अर्शप्रीत सिंह ने बताया कि उसके परिवार का पहले भगता भाई का (बठिंडा) में कारोबार था जहां 20-25 लाख का नुकसान होने के कारण परिवार जैतो में आकर रहने लगा था। जैतो में भी कारोबार में घाटा होने से उसके पिता मानसिक तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया। वाटर वर्क्स में ड्यूटी के समय लगाया फंदा वहीं दूसरा मामला कोटकपूरा के गांव हरीनौ का है। इस गांव के वाटर वर्क्स में अस्थायी तौर पर कार्यरत कर्मचारी मंगा सिंह ने ड्यूटी के दौरान ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मंगा सिंह अपने माता-पिता की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-एसएचओ इस संबंध में थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे लेकर उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस द्वारा मृतक की विवाहित बहन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।