मोगा में कांग्रेस नेता की हत्या में गैंगस्टर लिंक:विदेश में बैठे मनी भिंडर ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पंजाब में मोगा जिले के धर्मकोट हलके के अंतर्गत गांव भिंडर कलां में कांग्रेस पार्टी से जुड़े पूर्व पंचायत मेंबर उमर सीर सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। हत्या के कुछ ही घंटों बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर मनी भिंडर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। यह पोस्ट मनी भिंडर के नाम से चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट से डाली गई है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घर से 500 मीटर की दूरी पर वारदात बता दें कि शनिवार सुबह उमर सीर सिंह अपनी कार से ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वह घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे, कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हमलावरों ने करीब 10 से 15 राउंड फायर किए, जिससे उमर सीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उमर सीर सिंह मोगा स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड में कार्यरत थे और लेबर यूनियन के प्रधान भी थे। पंचायत के मेंबर भी रह चुके थे वह कांग्रेस पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और पहले गांव पंचायत के मेंबर रह चुके थे। वर्ष 2025 में हुए ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपनी भाभी वीरपाल कौर को चुनाव लड़वाया था, जिसमें उनकी जीत हुई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक समिति चुनाव की रंजिश के चलते यह हत्या करवाई गई है। हर पहलू से जांच कर रही पुलिस- डीएसपी परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सरपंच इंदरपाल सिंह सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच गैंगस्टर मनी भिंडर द्वारा सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने की पोस्ट सामने आने से मामला और भी गंभीर हो गया है। डीएसपी जसवरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है। उमर सीर सिंह अपने पीछे एक 13 वर्षीय बेटा और एक 6 वर्षीय बेटी छोड़ गए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।



